सामूहिक दुष्कर्म की घटना से तनाव, हालात पर काबू पाने में जुटी पुलिस
बाराबनी । बाराबनी थाना के चिंचुरिया गांव में गुरुवार रात एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इलाके में तनाव फैल गयी। उस इलाके में काफी समय से मेला चल रहा था। मेले में आये थे कई दुकानदार व व्यवसायी, आरोप पीड़िता का घर मेला परिसर के पास ही था। गुरुवार रात को जब नाबालिग घर परिसर में बाथरूम के लिए गयी, तो मेला आये व्यवसायी दीवार फांद कर घर में घुस गये। लड़की को उठा ले गये। सूत्रों के अनुसार नाबालिक पास में ही बेहोशी की हालत में मिली थी। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने कई लोगों को पकड़ लिया और पकड़े गए दो लोगों की उत्तेजित भीड़ ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन 5 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी बीरभूम के रहने वाले हैं। इस संबंध में बाराबनी थाना में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी गयी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इप्सिता दत्ता ने कहा कि इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जाँच पड़ताल चल रहा है। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि बाउरी समाज के नेता सुमंत बाउरी ने कहा कि घटना दुष्कर्म का मामला है। हालांकि, गिरफ्तार 5 लोगों को आज आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया।