दुर्गापूजा के मद्देनजर द होप कमेटी की ओर से जरुरतमंदों में बांटे कपड़े और खाद्य पदार्थ
बर्नपुर । चंद दिनों के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मनाई जाएगी। इस त्योहार में लोग अपने परिवार के लिए नए कपडों का इंतजाम करते हैं। अपने लोगों को हर वह खुशी प्रदान करने की कोशिश करते हैं जो उनको साल भर नहीं मिलती। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस त्योहार के मौसम में भी इन खुशियों से महरुम रहते हैं।
ऐसे ही लोगों को त्योहार की खुशियां देने के लिए बर्नपुर के द होप कमेटी ने आसनसोल के बीएनआर ब्रिज के नीचे बस्ती में और इस्माइल मोड़ के नीकट होमेयापेथी कॉलेज के पास स्वशक्ति स्वाधर ग्रह नामक अनाथ आश्रम में सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच दुर्गापूजा के मद्देनजर नये वस्त्र वितरित किए। संगठन की तरफ से वस्त्रों के साथ साथ खाद्य सामग्री भी भी बांटे गए। दरअसल द होप कमेटी के अध्यक्ष अनुराधा देवी बीते कुछ समय से लगातार समाज सेवा में जुटी है। कभी खाद्य सामग्री तो कभी कपड़ा दे कर जरुरतमंदों की मदद की जा रही है। अनुराधा देवी ने कही की उनके संगठन और परिवार की तरफ से आगे भी समाज सेवा
मुलक कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे उनको सकुन मिलता है। इस मौके पर द होप कमेटी के अध्यक्ष अनुराधा देवी, सचिव मौसमी चटोपाध्याय, कोषाध्यक्ष सीमा राय कोओडिनेटर पूनम मंडल, टीम मैनेजर अर्पणा दत और एक्टिव मेंबर में मंदिरा बाग, सुप्रना राय, अल्पना कुंडू, सर्मिस्टा दत, सावती बैनर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।