चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण नुकसान झेलने वाले व्यापारियों का नामांकन प्रकिया शुरू
आसनसोल । चक्रवाती तुफान गुलाब ने पश्चिम बर्दवान के एक बड़े क्षेत्र में कहर बरपाया था। इसे आसनसोल बाजार के व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ था। दुर्गापूजा से पहले आसनसोल के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और आपदा प्रबंधक
मंत्री जावेद खान ने आसनसोल बाजार का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स को नुकसान का जायजा लेने और नुकसान झेलने वालों के नामों की सूची बनाकर राज्य सरकार के पास जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। रविवार सुबह से आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को चक्रवाती तुफान
गुलाब के कारण हुए नुकसान झेलने वालों का नामांकन किया गया। नामांकन की यह प्रक्रिया बनारसीलाल केडिया धर्मशाला में हुई। इस संदर्भ में चेम्बर सचिव शम्भूनाथ झा ने बताया कि उन सभी दुकानदारों का नामांकन किया गया जिनका बारिश के वजह से भारी नुकसान हुआ है। उसके बाद चेम्बर का एक प्रतिनिधि दल उनका सत्यापन कर पश्चिम बंगाल सरकार के समक्ष अपना रिपोर्ट पेश करेगा।