जहांआरा खान के समर्थन में चुनावी सभा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 45 नंबर वार्ड अंतर्गत शिव मंदिर के निकट इंडिया गठबंधन की तरफ से उनके प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में गुरुवार रात एक चुनावी सभा की गई। इस चुनावी सभा को वामपंथी नेता कौस्तुभ चटर्जी ने संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों की सरकारों तथा भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का जमकर विरोध किया और कहा कि इन दोनों सरकारों की नीतियों की वजह से आज देश और इस राज्य की जनता कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है। इस मौके पर वामपंथी नेता पार्थ मुखर्जी, मैत्री दास, सत्यजीत चटर्जी सहित अन्य वामपंथी नेता और कार्यकर्ता तथा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।