भाजपा और तृणमूल में कोई फर्क नहीं है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है – मीनाक्षी मुखर्जी
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा केंद्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में रविवार सिटी बस स्टैंड के पास एक चुनावी सभा की गई। इस चुनावी सभा को युवा वामपंथी नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने संबोधित किया। इस मौके पर उनके अलावा पार्थ मुखर्जी, डॉ. अरुण पांडेय, विनोद सिंह, सत्यजीत चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, मैत्री दास, हेमंत सरकार, सीपीआई युवा नेता हेमंत मिश्रा, कांग्रेस की तरफ से शशि दुबे, शाह आलम, प्रसेनजीत पुईतुंडी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा और टीएमसी दोनों पार्टियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो लोगों की बुनियादी मुद्दों से कोई सरकार नहीं रखती। उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराना, महंगाई कम करना, कोई मुद्दा नहीं है। वह सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति करती है। राष्ट्रीय संसाधनों को बेचा जा रहा है। रोजगार के अवसर संकुचित होते जा रहे हैं। लेकिन भाजपा को सिर्फ कुछ पूंजी पतियों के स्वार्थ की चिंता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज पूरे देश के लोग परेशान हैं। उससे बचने का एक ही उपाय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में मतदान करें और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल का वह हाल कर दिया है कि बंगाल कई साल पीछे चला गया है। यहां पर भ्रष्टाचार एक नियम बन चुका है, जिसका सबसे बड़ा सबूत नियुक्ति घोटाले हैं। ऐसी एक भी नियुक्ति नहीं है जिसमें घोटाला नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।