लालू यादव के बयान पर बढ़ी सियासी हलचल
आसनसोल । इंडिया गठबंधन के आरजेडी घटक दल के नेता एवं मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अल्पसंख्यकों के समर्थन में जो बयान दिया है। उससे देश में भाईचारे की बुनियाद को एवं देश को महान बनाने में फिर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह के जैसी गलती कर डाली है। इस बयान पर यदि इंडिया गठबंधन एवं लालू प्रसाद यादव माफी नहीं मांगते हैं तो यह उनकी नियत एवं देश की प्रभुता पर बहुत बड़ा सुनियोजित आक्रमण है। उक्त बातें राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एवं हमारा निजी जीवन कभी भी किसी से भेदभाव नहीं रखने की इजाजत देता है। किंतु कुछ अपने परिवार की सोच रखने वाले एवं कुछ अपनी सीट के लिए राष्ट्र को आग में डालकर उसमें घी डालने का काम कर रहे हैं। यह पूरे भारतवर्ष के लिए खतरा है। हमारा भारत कुछ दिनों में विश्व गुरु बनने जा रहा है। जिसकी भविष्यवाणी बहुत पहले ही हो चुकी है, किंतु यह भविष्यवाणी गलत साबित करने के लिए यह सभी अपनी खतरनाक विचारधारा झोंक रहे हैं। इस विचारधारा को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान अवश्य करें। चाहे कितनी भी गर्मी हो, बरसात हो एवं प्राकृतिक आपदा हो या परिस्थिति हो। यह हमारा बहुत बड़ा भारत का लोकतांत्रिक पर्व है। अपना मतदान देशहित में करें।