आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में कोयला तस्करी के किंग पिन लाला हुए हाजिर, दो आरोपी के अनुपस्थिति में अगली सुनवाई 3 जुलाई को
आसनसोल । कोयला तस्करी मामले का जाल सीबीआई बंद कर रही है। आसनसोल विशेष सीबीआई कोर्ट के निर्देशानुसार कोयला तस्करी मामले में मंगलवार आरोप तय किये जाने हैं। आसनसोल विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने सुबह से ही पुलिस की सक्रियता देखी गई। कोर्ट में मौजूद सीबीआई अधिकारी। किंग पिन लाला के वकील मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों की संख्या 43 है। यह देखना बाकी है कि विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश के निर्देशानुसार सीबीआई क्या जानकारी पेश करेगी। 43 आरोपियों में दो आरोपी पेश नहीं हुए। सनद रहे कि बीते सप्ताह अनूप माझी आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पहली बार हाजिर हुए थे। उन्हे 10 लाख रुपया के अग्रिम जमानत पर रिहा किया गया था। जहां कहा गया था की 21 मई को चार्ज सीट जमा करने के बाद से सुनवाई शुरू होगी। सुनवाई के दौरान कोयला मामले में युक्त दो आरोपी के अनुपस्थिति के कारण सुनवाई की अगली तिथि 3 जुलाई को राखी गई। अनूप माजी के अधिवक्ता अभिषेक मुखर्जी ने पत्रकारों को बताया कि विशेष सीबीआई कोर्ट में अनूप माजी उपस्थित हुए। उनकी एक याचिका दायर करनी थी। वह किया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट से पूरी कागजात पढ़ने के लिए समय मांगा गया। कोर्ट ने समय दिया। पहले सात दिन का समय दिया गया था। उतने समय में कागजात दिखने नहीं सका गया। आगामी 3 जुलाई को फिर डेट पड़ा है। उस दिन सभी को उपस्थित होने के लिए बोला गया है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया जितना जल्द हो किया जाएगा।