मोदी 3.0 सरकार बनने के खुशी में जिशान कुरैशी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर व फूल पेश किया
कुल्टी । जिशान कुरैशी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के देवा शरीफ वारिस शाह , अजमेर शरीफ दरगाह पर व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में हाजिरी दी तथा मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश किए। उन्होंने पत्रकारों से कहा की बाराबंकी के देवा शरीफ वारिस शाह , अजमेर शरीफ दरगाह पर व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में देश में बीजेपी ( NDA ) की सरकार बनने तथा नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के खुशी में चादर और गुलाब के फूल पेश किए। सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार जनहित की नीतियों पर कामकाज करेगी। जिशान कुरैशी ने मोदी सरकर की तारीफ करते हुए कहा कि ममता दीदी व इंडिया गठबंधन द्वारा देश में एक झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है। आज दुनिया में भारत का जो मुकाम है। वह मोदी सरकार के कारण है। पिछले 10 सालों के दौरान देश में काफी तरक्की हुई है। मोदी सरकार के कारण ही आज दुनिया में भारत का एक अलग मुकाम बना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को तरक्की के आधार पर ही वोट देना चाहिए पर कुछ लोग 1 लाख के लालच में इंडिया. गठबंधन को वोट दें दिया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातपात और हिंदू मुस्लिम को छोड़कर देश की जनता के विकास पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह युवाओं के विकास के लिए नए आयाम खोलेंगे। जिशान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। पीएम मोदी ने पहले तीन तलाक जैसी कुरीति को हटाकर मुस्लिम बहनों का दिल जीत लिया।