एकता वेलफेयर सोसाइटी का माहव्यापी जल वितरण शिविर समाप्त
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने कुल्टी विधानसभा के 6 स्थानों लगाई गई माहव्यापी शरबत वितरण शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। 6 स्थानों पर लगाये गये शिविरों में जिन महिलाओं ने श्रमदान किया था, उन्हें संस्था द्वारा पुष्पपुंज और स्मारक चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया। मौके पर वार्ड 58 के पार्षद संजय नोनिया, सुजीत सिंह, अनीता सिंह, आनंद कांत, अजित चौहान, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती, सैयद शाहिद अनवर उपस्थित थे। वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि पश्चिम वर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने एक माह तक पानी, बताशा, वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि इस प्रचंड गर्मी से परेशान आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए कुल्टी विधानसभा के धेमोमेन गेट, सतईसा बस स्टैंड, नियामतपुर, चिनाकुड़ी बाजार, बराकर और संकतोड़िया बाजार में शरबत पानी वितरण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन हुआ। जिसमें माताओं बहनों लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ जो परिश्रम की उनकी में भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। संस्था उनका आभार व्यक्त करती है। इसके साथ पत्रकार बंधुओ ने इस तपती धूप में आकर समाचार संकलन किया। उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस तरीका का सेवा मूलक कार्य संस्था के द्वारा भविष्य में भी किया जाता रहेगा। गौरतलब है कि इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला नेत्री सह इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष अनीता सिंह की अहम भूमिका थी। उन्होंने पूरे महिलाओं को एक माह तक एकत्रित करके ऊर्जान्वित करती रही। जिसके कारण यह शिविर सफल हुआ। मौके पर अमर नोनिया, दीपक नोनिया, मिंटू शर्मा, जय किशन ने पूरे कैंप को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई। ये लोग सभी जगहों पर क्या सामग्री की जरूरत है, उसकी व्यवस्था किया है। इसलिए संस्था ने उन्हें भी सम्मानित किया है।