रानीगंज के सियारसोल में हुआ एक दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के सियारसोल गोल ग्राउंड में खेला होबे दिवस के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता पप्पू गोराई की अगुवाई में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस युवा नेता पप्पू गुराई के अलावा रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी सौमेन बैनर्जी, जग्गन्नाथ मंडल, विश्वजीत रक्षित, सैनिक चटर्जी, राजा सूत्रोद्धार, मलय चक्रवत्ती, सीद्धेश्वर भट्टाचार्य, सुदीपत सेनगुप्ता और तमाम खेला होबे कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
इस मौके पर पप्पू गोराई ने कहा कि इस एक दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगीता में पश्चिम बर्दवान और पूर्व बर्दवान से आई 24 टीमें हिस्सा ली। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को ट्राफी प्रदान की गई। पप्पु गोराई ने कहा कि वर्तमान पीढी को मोबाइल पर गेम खेलने से क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी जैसे खेलों की तरफ रुख करवाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।