उखड़ा में सामने आया स्वास्थ्य साथी कार्ड का फर्जीवाड़ा, पुलिस ने तुरंत किया आरोपी को गिरफ्तार
अंडाल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य साथी कार्ड योजना की घोषणा की थी जिसके तहत कार्ड धारक का पांच लाख तक का इलाज इस राज्य के साथ साथ अन्य प्रदेशों के कई राज्यों में भी बिलकुल मुफ्त किया जाएगा। आज के समय में एक आम आदमी का ज्यादातर पैसा इलाज में ही चला जाता है। ममता बनर्जी के योजना ने जैसे जादु किया और सभी स्वास्थ्य साथी कार्ड को बनाने की जुगत लगाने लगे। राज्य सरकार द्वारा इस कार्ड को बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है। यहां तक की दुआरे सरकार योजना के तहत भी स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाए गए। लेकिन इसके बाद भी कुछ असमाजिक तत्वों ने इस योजना का नाम लेकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना में फर्जी स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने के आरोप में एक व्यवसायी को अंडाल थाना के
उखड़ा इलाके में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम दिलीप बरनवाल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फर्जी कार्ड बनाने के आरोप में उखड़ा से एक मोबाइल दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है।इसके बाद फर्जी कार्ड की घटना सामने आई। उखड़ा की रहने वाली रीता बरनवाल को दिलीप बर्नवाल ने फर्जी कार्ड कार्ड बनाकर ठगा। महिला के पति प्रदीप बरनवाल ने कहा कि उनके परिवार के पास स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं है।उनको खबर मिली कि दिलीप बर्नवाल ने स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाया और हमें 2600 रुपये में कार्ड मिला। मामला संदिग्ध होने पर हम कार्ड के साथ अंडाल वीडियो कार्यालय गए तो पता चला कि कार्ड फर्जी है। वीडीओ सुदीप्त विश्ववास ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने आरोपी के नाम अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोप के आधार पर मंगलवार शाम को उखड़ा से व्यवसायी दिलीप बरनवाल को गिरफ्तार किया। इस संबंध में प्रखंड (अंडाल) महिला तृणमूल कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष प्रतिमा मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हित के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। मुझे खबर मिली है कि कुछ बेईमान लोग निजी फायदे के लिए फर्जी कार्ड बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस जांच कर मामले में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे। आरोपी को बुधवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय लाया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को पुलिस 10 दिन की पुलिस हिरासत में लेने के लिए अपील करेगी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।