स्व. पीडीआरआर अमलेंदु तिवारी की याद में सबसे बड़ा सैनिटरी नैपकिन मोजेक का बनाया गया विश्व रिकॉर्ड
अंडाल । आरआई डिस्ट्रिक्ट 3240 ने स्व. पीडीआरआर अमलेंदु तिवारी की याद में सबसे बड़ा सैनिटरी नैपकिन मोजेक का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। यह आरआई डिस्ट्रिक्ट 3240 ने सबसे बड़े सैनिटरी नैपकिन मोज़ेक का विश्व रिकॉर्ड है। स्व. पीडीआरआर अमलेंदु तिवारी की याद में इस पहल में 7,843 बायोडिग्रेडेबल पैड का उपयोग करके 1665.4 वर्ग फीट का मोज़ेक बनाया गया जिसने 4,560 पैड के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस कार्यक्रम में 2,200 से अधिक लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य पर एक शैक्षिक सत्र शामिल किया गया जिसमें छात्राओं को जागरूक किया गया एवं पैड वितरण किया गया। उखडा के रोटारैक्ट क्लब के सहयोग से आयोजित एवं उखरा रोटरी क्लब द्वारा प्रायोजित और ग्रेटर तेजपुर और मालदा सेंट्रल के रोटरी क्लबों द्वारा समर्थित यह प्रयास मासिक धर्म स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। डीआरआर रोटरी आरटीआर परना देब रॉय (पीएचएफ) के नेतृत्व में और डीएस अभिषेक शर्मा जेड एस अविनाश शर्मा रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष विशाल सिंह हांडा चेयरमेन, अभिषेक ग्लास नरेश शर्मा, उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, जोरहाट असम से न्यायाधीश अभिजीत बरुआ, अध्यक्ष रोटरी आरटीआर डॉ. चंदन सेन रोटरैक्ट क्लब के शुभम साव, रोटरी क्लब ऑफ उखरा और रोटरैक्ट क्लब ऑफ उखरा के सदस्य पवन बर्मन, शैलजा मुखर्जी, आकाश अग्रवाल, अभिजीत बाउरी, मोहित कुमार, जय राज शर्मा रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा के पदाधिकारी अनुराग लाल सिंह हांडा मनोज शर्मा सुमित घोष आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष विशाल सिंह हांडा एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य सेनेटरी को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना है और हेल्थ एंड हाइजीनिक पर विशेष जोर देना है। आज के कार्यक्रम में हम लोगों ने सेनेटरी नैपकिन में मेजोक का विश्व रिकॉर्ड बनाया है और स्कूल के छात्राओं को इसके विषय में जागरूक किया गया। इसको किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और हाइजीनिक क्यों दूसरों से बेहतर होता है जो कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए लाभदायक होता है। इसके विषय में भी जानकारी दी गई।