सुधा हेल्थ केयर का हुआ तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन
सुधा हेल्थ केयर ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे समाज को एक बेहतर स्थान मिले
आसनसोल । आसनसोल बीएनआर मोड़ स्थित सुधा हेल्थ केयर परिसर में रविवार तीसरी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, विशिष्ट उद्योगपति विजय शर्मा, प्रदीप घटक आदि उपस्थित थे। जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम द्वारा दीप प्रज्वलित कर और रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। वहीं मंत्री मलय घटक ने भी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस मौके पर सुधा हेल्थ केयर के पार्टनर भास्कर नारायण गोराई के अलावा इस संस्था के तमाम कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला अधिकारी ने सुधा हेल्थकेयर की तारीफ की जिन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई बड़ा दान नहीं होता और आज जिन्होंने भी यहां पर स्वेच्छा से रक्तदान किया उन सब को धन्यवाद देना चाहते हैं। वहीं कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भास्कर नारायण गोराई ने कहा कि आज सुधा हेल्थकेयर की तरफ से तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हर साल इस रक्तदान शिविर का आयोजन 29 मई को किया जाता है। लेकिन इस साल कुछ कारण से 30 जून को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि सुधा हेल्थ केयर सिर्फ रक्तदान शिविर का ही आयोजन नहीं करता ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे समाज को एक बेहतर स्थान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाता है जिससे कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक हो।
उन्होंने कहा कि उनके इस कोशिश में इस जिले के प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी मंत्री सहित प्रशासन के हर स्तर से उनको सहयोग मिलता है, जिसके लिए वह सबको धन्यवाद देना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान भास्कर नारायण गोराई ने मंत्री मलय घटक का स्वागत किया। उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंत्री मलय घटक ने कई रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।