तृणमूल पार्षद सह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस का निधन
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो के पार्षद एवं रानीगंज ब्लॉक तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष आलोक बोस का निधन हो गया। उनके निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। आलोक बोस रानीगंज में सक्रिय तृणमूल नेता थे। वह वाम विरोधी राजनीति में लंबे समय से जुड़े रहे। बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमुल हक, अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य दिवेंदु भगत, गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव समेत अन्य नेता एवं पार्षदों ने शोक जताया।