जो व्यक्ति मरणोपरांत अपनी आंखों का दान करते हैं, उनके दाह संस्कार का खर्च माफ करने की मांग
आसनसोल । लायंस क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल के तत्वावधान में सोमवार क्लब का आसनसोल उदयन की तरफ से आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत डिपो पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। उन्होंने यहां पर रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ से चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से इस संगठन द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और गर्मी के मौसम में वैसे भी आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गई है। इसे देखते हुए इस रक्तदान शिविर का जो आयोजन किया गया है। वह काफी सराहनीय है। वही इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लायंस क्लब का आसनसोल उदयन के फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट श्रेयस मजूमदार ने कहा कि आज आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल के तत्वधान में और लाइंस क्लब का आसनसोल उदयन के तरफ से दुर्गा मंदिर कमेटी के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ चटर्जी द्वारा इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर चार विशिष्ट डॉक्टर को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले डॉक्टर के नाम है डॉक्टर नवारुण गुहठाकुरता, डॉक्टर डीपी राय चौधरी, डॉ राहुल बनर्जी और आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर संजीत चटर्जी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर यहां अमरनाथ चटर्जी से संगठन के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि जो व्यक्ति मरणोपरांत अपनी आंखों का दान करते हैं। उनके दाह संस्कार का खर्च माफ कर दिया जाए इस पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि वह एक महीने के अंदर इस पर इसे कार्यान्वित किया जाएगा। इस मौके पर यहां समीर राय, सपन साधु, सजल दास, सोमनाथ मुखर्जी, लीना जाना, काकुली दास आदि उपस्थित थे।