शंभूनाथ झा को मिथिला गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित
कोलकाता । रविवार कलकत्ता के द्वारिका नाथ टैगोर लेन स्थित रथिंद्र मंच में मिथिला विकास परिषद कोलकाता के 44वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। मिथिला विकास परिषद भारतवर्ष में मिथिलावासियों की अग्रिम संस्था है। कार्यक्रम में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से मिथिला के गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया गया था। हजारों मिथिलावासियों के बीच कुछ आमंत्रित अतिथियों को मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पांच बार रहे सचिव शम्भू नाथ झा को मिथिलावासी होने के नाते मिथिला के पाग दुपट्टा माला स्मृतिचिह्न एवं मखाना देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक झा ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मंच से उन्होंने घोषणा की कि दिसम्बर माह मे संस्था के तरफ से नेताजी इंडोर स्टेडियम में मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका सभी ने जोड़दार तालियों से स्वागत किया ।