रथ यात्रा में शामिल भक्तों को महावीर स्थान मंदिर के सामने से दी गई सेवा
आसनसोल । आसनसोल बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर के सामने से जब रथ यात्रा प्रस्थान कर रही थी। रथ यात्रा का स्वागत महावीर स्थान मंदिर के द्वारा किया गया। इस शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को ठंडा जल, शरबत एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि विशेष इस साल रथ यात्रा के दिन रवि पुष्प योग परा था। यह दुर्लभ संयोग बहुत बरसों के बाद आया था। सभी भक्तों ने इसका लाभ उठाया। मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश शर्मा, अध्यक्ष पुनीत संतोरिया, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, रौनक जालान सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।