सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर 5 हजार जरूरतमंद महिलाओं को दिया गया साड़ी, प्रसाद व प्रणामि
आसनसोल । आसनसोल कन्यापुर हाई स्कूल के पास ज्योति जिम के सामने मैदान में मंडल परिवार की ओर से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार की रात हुई। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने सात दिनों तक कथा सुनाया। सोमवार की सुबह जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी, प्रसाद व प्रणामि दिया गया। लगभग 5 हजार महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। मौके पर भक्त ननी गोपाल मंडल, शांतरानी मंडल, जयदेव मंडल, शुकदेव मंडल, बुद्धदेव मंडल के हाथों साड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजक जयदेव मंडल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद अष्टम प्रहर नाम यज्ञ, प्रातः आठवे प्रहर नाम यज्ञ का विश्राम, श्रीमद्भागवत के पूर्णाहुति प्रवाह में विश्राम के बाद 5 हजार महिलाओं के बीच साड़ी, प्रसाद और प्रणामि दी गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वर्णाध्याय नगर परिक्रमा, बोगरास श्री महाप्रसाद वितरण एवं मध्याह्न में श्री राधाब्रज मोहन द्वारा विश्राम किया जाएगा।