गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर लगाई गई, जांच के दौरान जरूरी दवाई भी दी गई
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड स्थित एक परिसर में गुरुवार एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी दवाई भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के आरसीएच विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें बेहद उपयोगी दवाई भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि इस शिविर के आयोजन का मकसद गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और अगर उनको किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसका निराकरण करना था इसके साथ ही उन्हें गर्भावस्था के दौरान जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। यह आयोजन आसनसोल नगर निगम और राज्य सरकार के प्रयास से किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को डेंगू के बारे में भी जागरूक किया गया और कैसे डेंगू से बचाव किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर 44 नंबर तृणमूल वार्ड कमेटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, गोपाल विजय वर्गीय, मधुमिता दास, ललन खान, शन्नी वर्मा, बिट्टू सहित वार्ड कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।