हुर्रा “सी” माइंस का दो दिवसीय दौरा, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर दिया गया ज़ोर
कुल्टी । मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल ने 16 जुलाई एवं 17 जुलाई को किया राजमहल क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा। ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड एवं मुकेश कुमार मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल सर्वप्रथम हुर्रा “सी” माइंस का दौरा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर ज़ोर दिया। इसी दौरान उन्होनें वे ब्रिज, निर्माणाधीन एमजीआर निर्माणाधीन साइलो एवं आईटी इंटिएटिव्स का भी जायेजा लिया तथा एशियन जुवेरी के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होनें कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश के तहत आईटी इंटिएटिव्स को अधिक से अधिक लागू करने पर भी ज़ोर दिया। उन्होनें क्षेत्र के विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की जहां क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने पावर पॉइंट प्रजेन्टैशन के माध्यम से उन्हें राजमहल क्षेत्र के वर्तमान में चल रहे परियोजना एवं आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना शिमलोंग एवं चुपरभीठा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अगले दिन, 17 जुलाई को राजमहल हाउस में मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड, मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल के साथ-साथ महाप्रबंधक (सतर्कता), ईसीएल एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र के शुभ हाथों से पौधा रोपण किया गया। इसी के साथ, विभिन्न विषयों पर आधारित सेमीनार का आयोजन भी किया गया। मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को सत्यनिष्ठा शपथ तथा प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई। क्षेत्र के वित्त विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रजेन्टैशन दिया गया। जिसमे क्षेत्र के कार्यशैली में पारदर्शिता लाने हेतु उठाए गये कदम एवं दिनचर्या में आने वाले समस्याओं की जानकारी साझा की गई। सतर्कता विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे की ई प्रोक्योरमेंट, ई टेंडरिंग तथा कार्यालय के सभी कार्यों को डिजिटल रूप से करने हेतु प्रजेन्टैशन देकर उपस्थित अधिकारियों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने अभिवादन में कई पहलुओं पर रोशनी डालते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि कंपनी के हित में बिना हिचक कार्य करते हुए कोल इंडिया लिमिटेड को नई उचाइयों तक ले जाना है तथा समस्त विश्व में दीपक प्रज्वलित करते हुए विकसित भारत की नीव को और मज़बूत करना है।