पत्रकार राजा बनर्जी को मातृशोक
आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल के पत्रकार राजा बनर्जी की मां जयंती बनर्जी (75) का निधन गुरुवार आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थी, कैंसर से पीड़ित भी थी। शव को हट्टन रोड स्थित आवास पर लाया जाएगा । यहां से शाम करीब 4 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए कल्ला स्थित दोमाहनी शमशान ले जाया जाएगा। वह अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई हैं। उनके निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए परिजन और करीबी लोग पहुंचे है। उनके निधन पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक प्रकट किया है।