प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर ब्लॉक अंतर्गत स्थित चक्रला फ्री प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में विभिन्न तरह के पौधा लगाए गए एवं स्थानीय लोगों के बीच पौधा वितरण की गई एवं लोगों को अपने घर के आसपास एवं आंगन में पौधारोपण की सलाह दी गई। साथ ही साथ स्कूली बच्चों को पेड़ पौधा से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार साव ने बताया कि स्कूल प्रांगण में पौधारोपण क्या-क्या जिसमें तरह-तरह के पेड़ लगाए गए। इसके अलावा स्थानीय लोगों के बीच पौधा वितरण भी की गई। इस मौके पर और इन्होंने कहा कि आज के समय में समाज के सभी लोगों को पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करना बहुत जरूरी है। प्रदूषण से बचने के लिए एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एकमात्र उपाय पौधारोपण है। इस पर महत्व देने की बहुत जरूरत है एवं छोटे-छोटे बच्चों को पौधा को बचाने के लिए प्रेरित करना भी जरूरी है। इस मौके पर स्कूल के सहायक शिक्षक मनोहर बाउरी, रेखा रानी टूडू, राजेश शर्मा, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित है।