मार्बल्स एंड हार्डवेयर संस्था की तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल सब डिविजनल मार्बल्स एंड हार्डवेयर संस्था की तरफ से गुरुवार आसनसोल नगर निगम द्वारा ट्रैफिक मोड़ के पास बनाए गए रक्तदान केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रवीर धर के संस्था के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था से जुड़े दिनेश कुमार साव उर्फ कनक दा ने बताया कि आज उनके संगठन की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्त की कोई जात नहीं होती या रक्त का कोई धर्म नहीं होता। एक बोतल रक्त किसी मरते हुए व्यक्ति को जिंदगी दे सकती है। इसलिए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज यहां पर अमरनाथ चटर्जी, गुरुदास चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही यहां पर संगठन की तरफ से उनके अलावा सोमनाथ ठाकुर, देवाशीष सेनगुप्ता, सौमेश दत्ता आदि उपस्थित थे।