बाजार में जिला अधिकारी ने दिए आलू और सब्जियों की कीमत को लेकर दिशा निर्देश
आसनसोल । गुरुवार की शाम जिला अधिकारी आसनसोल बाजार पहुंचे। आलू और सब्जियों की कीमत को लेकर दिए दिशा निर्देश। बाजार में आलू और सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है, जिसके कारण साधारण जनता परेशान है। जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम के नेतृत्व में अधिकारियों के टीम आसनसोल बाजार पहुंची। उनके साथ एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, डीसी सेंट्रल दुर्गा दास भी थे। जिला अधिकारी ने होलसेल और खुदरा दुकानदारों से मुलाकात की और सख्त निर्देश दिया कि वह लोग जानबूझकर आलू और सब्जियों की कीमत अधिक न बढ़ाएं ऐसा करने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।