सावन महीने में रुद्र अभिषेक करवाएं दुःख, कष्ट एवं पाप से पाए मुक्ति – सुनील कुमार असरानी
आसनसोल । समाजसेवी व्यवसायी सह महाकाल भक्त सुनील कुमार असरानी सावन माह के दूसरी सोमवारी पर पूरे आसनसोल वासियों को एक अनंत संदेश समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया। उन्होंने कहा कि आज सावन का दूसरा सोमवार है और सभी शिवभक्त और सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध किया कि शिव पूजन करें और जितना ज्यादा हो सके बढ़ चढ़ कर रुद्र अभिषेक करवाएं और उसमें भाग ले। उन्होंने कहा किया कि 12 महीनों में यह एक ही महीना है जिसे हम सावन मास के नाम से जानते हैं। लाभकारी और हर कष्ट और पाप को दूर करने वाला महीना होता है या ऐसा महीना है जिस माहीने में भगवान विष्णु घोर निद्रा में चले जाते हैं और सृष्टि का सारा कार्य भगवान भोलेनाथ संभालते हैं। इस माहीने में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से लेकर समस्त रोग और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और रुद्र अभिषेक का एक अपना महत्व है जो लोग माहीने है। मेरे काम से कम एक भी रुद्र अभिषेक करते हैं। लोगों को किसी भी तरह का अनहित नहीं होता।