पारबती अपार्टमेंट की ओर से 11 को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड नया धर्मशाला के पास पारबती अपार्टमेंट बेसमेंट में अपार्टमेंट की ओर से आगामी 11 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उक्त बात की जानकारी अपार्टमेंट के सचिव कृष्ण गोपाल सुरेका ने दी। उन्होंने कहा कि वे लोग अपार्टमेंट की ओर से सामाजिक कार्य करते रहते है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते है। रक्तदान सुबह 11 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगा। रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर उपस्थित रहेंगे।