आसनसोल में हुई लगातार घंटो बारिश ने 3 लोगों की ली जान
आसनसोल । शिल्पांचल में हुई भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक ईसीएल कर्मी, एक बीईएमएल कर्मी तथा एक युवक शामिल है। तीनों ही आसनसोल के विभिन्न इलाकों के निवासी थे। तीनों घटनायें अलग – अलग हिस्सों में हुई।शुक्रवार रात बारिश थमने के बाद जलस्तर कमने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इसके साथ ही तीन मौतों की दुखद खबर सामने आई। कल्याणपुर हाउसिंग में कार सहित डूबे चंचल विश्वास का शव और कार को घटनास्थल से कुछ दूर पर बरामद किया गया। वहीं कालीपहाड़ी कोलियरी में ड्यटी जाने के दौरान बाइक सहित डूबे ईसीएल कर्मी गौरांग राय का शव सुबह बरामद किया गया। वहीं दूसरी ओर डिपोपाड़ा में पैदल पाइपलाइन के पुल से नदी पार करने के प्रयास में बहे डिपोपाड़ा के युवक का शव कल्ला के पास बरामद किया गया जिसकी पहचान रोहित राय के रूप में हुई।