पांच युवाओं की अनोखी पहल समाज के प्रति अपने दायित्व का किया पालन
आसनसोल । नरेन्द्रपुर रामकृष्ण मिशन के तीन पुर्व छात्रों कौस्तुभ मुखर्जी, सुतर्षि दत्ता, शुभोजित साहा ने अपने दो दोस्त आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के दो पुर्व छात्रों देवजीत सरकार और अर्णब गांगुली के साथ मिलकर आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड अन्तर्गत आरसीआई कोरा पाड़ा इलाके के 135 परिवारों के लोगों को दुर्गापूजा के अवसर पर नए वस्त्र प्रदान किए। इन पांच छात्रों में से सुतर्षि दत्ता और शुभोजित साहा विदेश में रहते हैं। लेकिन यह भी अपनी जड़ों को भुल नहीं सकें और आसनसोल में रह रहे अपने बाकी तीन दोस्तों को इन्होने कुछ पैसे भेज दिए। आसनसोल में अन्य तीनों दोस्तों ने भी अपनी अपनी तरफ से पैसा मिलाकर जरुरतमंदों की मदद की। इस संदर्भ में कौस्तुभ मुखर्जी ने कहा कि चुंकि सभी पांच छात्रों का बचपने आसनसोल में बीता है तो इस शहर से इनकी सुनहरी यादें जुड़ी हुईं हैं। जब उनको आरसीआई क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही का पता चला तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उनके दो दोस्त भले विदेश में हैं लेकिन उनके मन में भी अपने शहर के और इन लोगों के लिए एक खास जगह है।