आरजी कर मामले में बीबी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद ने निकाली विरोध रैली
आसनसोल । राज्य के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर कोलकाता के मेयो रोड पर वह एक कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में टीएमसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि पूरे राज्य में आरजी कर घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन करें और रैलियां निकालो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग बुलंद करें। इसी निर्देश का पालन करते हुए शुक्रवार आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से कॉलेज से एक विरोध रैली निकाली गई जिसमें इस कॉलेज के बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। इन्होंने अपने हाथों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिस महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या की गई थी। उनको इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग लिखे हुए बैनर थाम रखे थे। इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद साइबर सेल के अध्यक्ष मिलन साधु ने बताया कि उस महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ उसके जितनी निंदा की जाए कम है। लेकिन कोलकाता पुलिस सही दिशा में जांच कर रही थी। लेकिन फिलहाल यह जांच सीबीआई के हाथों में है। लेकिन इतने दिनों तक सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई नई बात उभरकर सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच का नमूना हम लोगों ने रविंद्र नाथ टैगोर के नोबेल प्राइज चोरी को लेकर देख लिया है, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने शुरू से ही इस मामले में कड़ा कानून बनाने के लिए कहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो केंद्र सरकार एक रात में नोटबंदी कर सकती है या लॉकडाउन लगा सकती है। उसको बलात्कार के दोषियों को फांसी देने वाले कानून को बनाने में इतनी देर क्यों हो रही है।