लखेश्वर पांडेय के बड़े भैया गुप्तेश्वर पांडेय का निधन
आसनसोल । आसनसोल उषाग्रम रामगुलाम सिंह रोड निवासी सेल टैक्स के अधिवक्ता लखेश्वर पांडेय के बड़े भैया व्यवसायी सह समाजसेवी गुप्तेश्वर पांडेय(71) का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सुनकर आसनसोल एवं आसपास के लोगों में शोक है। सामाजिक कार्य में उनका काफी योगदान था। उन्होंने समाज के लोगों को सामाजिक कार्य के प्रति हमेशा जागृत किया। वे सरल स्वभाव के धनी होने के साथ साथ मृदुभाषी भी थे। उनके निधन से बहुत क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। वहीं अरुण शर्मा, तापस मजूमदार, चंदन चटर्जी, अंबिका मुखर्जी, सोमनाथ विश्वाल, डॉ. आरके झा, प्रबीर घाटी, अरविंद जानी सहित सैंकड़ों ने उनके निधन पर शोक जताया है।