श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज का हुआ सम्मान समारोह
आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में बुधवार संध्या बालकिशन मुरारका के तत्ववाधान में स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंदिर में प्रवेश करते ही उनको फूलों से स्वागत किया गया। पांच पंडितों द्वारा आरती की गई। आरती के उपरांत बालकिशन मुरारका एवं उनका पूरा परिवार गुरुजी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। मौके पर गुरुजी के सैकड़ों महिला और पुरुष शिष्य उपस्थित थे। मौके पर अरुण शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के मद्देनजर गुरुवार सुबह 8.30 बजे महावीर स्थान मंदिर से गाजे बाजे के साथ 251 महिलाए कलश लेकर आसनसोल गौशाला तक जाएगी। साथ में गुरुजी रथ पर सवार होकर कलश यात्रा की शोभा को बढ़ाएंगे। मौके पर बालकिशन मुरारका का पूरा परिवार, पटेल परिवार, अरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, मंजू देवी, टुनटुन गाडियां, प्रेमचंद केशरी, मुकेश पहचान, बासुदेव शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित थे।