परिवार से साथ पूजा में खुशियां मनाई, बाहर घूमने जाए मगर बाहर भोजन न करे – डॉ. अनुराग गुप्ता
आसनसोल । बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा शुरू हो चुका है। लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाएंगे। बाहर घूमने की वजह से अक्सर लोगों को बाहर खाना भी पड़ता है, जिस वजह से लोग तमाम तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इसे लेकर विशिष्ट कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ. अनुराग गुप्ता ने लोगों को त्योहारों के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कुछ सलाह दी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में लोग बाहर निकलेंगे। अपने परिवार के साथ पंडाल घूमेंगे। बाजार में खरीदारी करेंगे और उसके बाद बाहर ही खाना भी खाते हैं। उन्होंने लोगों को बाहर का खाना खाने से जितना संभव हो सके परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाहर का खान और मौसम के बदलते मिजाज की वजह से डेंगी, डायरिया जैसी तमाम तरह की बीमारियां होती है। इसलिए उन्होंने लोगों से घर का बना खाना वह भी गरम खाना खाने की हिदायत दी है। ताकि वह इन बीमारियों से बचे रहें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में खुशियां जरूर मनाए अपने परिवार के साथ बाहर जरूर घूमने जाएं लेकिन जितना हो सके बाहर का खाना खाने से बच्चे अन्यथा वह गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने सभी को दुर्गापूजा की अपने से हार्दिक शुभकामनाएं दी।