आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 57 नंबर वार्ड बाराचक स्थित अमरा सोबाई सर्वजनीन दुर्गा पूजा समिति पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया। षष्ठी की शाम पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व आसनसोल दक्षिण थाना पीपी प्रभारी संजीव डे, विशिष्ट उद्योगपति और समाजसेवी बिजय शर्मा, वार्ड पार्षद समित माजी, कार्तिक माजी और सामाजिक कार्यकर्ता गौतम पॉल को गुलदस्ता देकर एवं उतरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सभी ने मां दुर्गा की आराधना की। वहीं मौके पर 200 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं के बीच सारी वितरित की गई।