जमीन कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर बमबारी, कई वाहनों में तोड़फोड़
दुर्गापुर । दुर्गापुर लाउदोहा के आरती ग्राम में मंगलवार की रात जमीन कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच जमकर बमबारी, कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सूचना पाकर व्यापक संख्या में पुलिस बल पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। दुर्गापुर के आरती ग्राम में जमीन सिंडिकेट द्वारा रात भर बमबारी जारी रही कई कारों में तोड़फोड़ की गईं। घटना को लेकर पुरे इलाके में काफी तनाव है। महिलाओं से छेड़छाड़ की गयी। कई लोगों की पिटाई की गयी। आरती ग्राम के एक तरफ अंडाल एयरपोर्ट से सटी जमीन और कई अन्य प्रमोटरों की जमीन है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस जमीन पर सिंडिकेट द्वारा बड़े पैमाने पर लूटपाट की जा रही है और इस सिंडिकेट के दो गुटों के बीच कल रात भी लड़ाई जारी रही। बमबारी और बर्बरता की सूचना पाकर लाउदोहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। अभी पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है।