रामगुलाम सिंह घाट की साफ सफाई हो रही है युद्ध स्तर पर, पुलिस और प्रशासन जुटे हुए है घाट पर
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार छठ पूजा की वर्चुअल उदघाटन करेगी। राष्ट्रीय बिहारी समाज पश्चिम एवं पूर्व बर्दवान के अध्यक्ष शम्भूनाथ झा के विशेष अनुरोध पर पहली बार आसनसोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छठ पूजा की वर्चुअल उदघाटन करेंगी। यह उदघाटन राम गुलाम सिंह तालाब सिलीकेट फैक्ट्री रोड़ मुर्गाशाल में 7 तारीख के शाम 4 बजे होने जा रहा है। नगर निगम के तरफ से युद्ध स्तर पर सफाई का काम चल रहा है। शम्भूनाथ झा ने कहा ये आसनसोल वासियों के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री खुद हमारे छठ पूजा की वर्चुअल उद्घाटन कर रही हैं। राजनैतिक एवं प्रशासनिक सभी से अनुरोध है राम गुलाम सिंह तालाब आकर इस उदघाटन समारोह में उपस्थित होकर इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाएं। राम गुलाम सिंह तालाब में मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय बिहारी समाज के अघ्यक्ष शम्भू नाथ झा एवं प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं। मंगलवार की संध्या पुलिस के आला अधिकारियों ने घाट का जायजा लिया। वहीं बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वशिमुल हक, मेयर परिषद सदस्य मानस दास सहित निगम के अभियंता और अधिकारी घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।