जुर्माना अवैध को वैध नहीं बना देता – दिलीप घोष
आसनसोल । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आसनसोल आकर सांगठनिक मामलों और चाय पर चर्चा में अकेले दम पर सरकार के साथ-साथ राज्य की सत्ताधारी पार्टी को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने आसनसोल के विवादास्पद रूपनारायणपुर टोल प्लाजा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं जगह-जगह हो रही हैं। फर्जी रसीदें छापकर पैसे निकाले जा रहे हैं। प्रशासन से लेकर नेता तक सब भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने आसनसोल के जामुरिया में कई फैक्ट्रियों की जमीन पर अवैध कब्जे या नदी की जमीन चोरी का मामला सामने लाते हुए कहा कि एक बार फैक्ट्री बन गई तो निगम ने पैसा ले लिया। अब वह जुर्माने से पैसे लेगा। जुर्माना अवैध को वैध नहीं बना देता। इसके अलावा उन्होंने चुनाव या टैब घोटाले को लेकर भी अपना मुंह खोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या संभालेंगे. पार्टी न तो भ्रष्टाचार संभालेगी और न ही राज्य।