आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में एमएसएमई माह के तहत लगाया गया शिविर
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में एमएसएमई माह के तहत शुक्रवार डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेन्टर दुर्गापुर के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें सरकारी योजना के तहत उद्यम, भविष्य क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया कि सरकार की ये बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे व्यवसायियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपने सदस्यों के सुविधा के लिए इस तरह का शिविर का आयोजन करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। आज भी ये शिविर काफी सफल रहा। डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेन्टर दुर्गापुर के उत्तम लाहा एवं सौरभ विश्वास ने बहुत ही अच्छी तरह शिविर का संचालन किया ।