बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ भाजपा का आसनसोल में प्रदर्शन
आसनसोल । भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए गए थे मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी। इसके खिलाफ सोमवार को भाजपा की तरफ से जिला संयोजक शिवराम बर्मन के नेतृत्व में आसनसोल के गिरजा मोड़ से आसनसोल नगर निगम तक एक विरोध जुलुस निकाला जाना था। लेकिन सोमवार शाम की तेज बारिश के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसे लेकर भाजपा समर्थकों में आपस में विवाद हो गया। इसके बजाय भाजपा की तरफ से गिरजा मोड़ पर ही एक विरोध सभा का आयोजन किया गया जहां भाजपा नेताओं ने बांग्लादेश की हालिये स्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की इनका कहना है कि जिस तरह से बांगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। वह स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से तुरंत आरोपियों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से भी इस मामले को गंभीरता से विश्व मंच पर उठाने की मांग की। इस मौके पर शिवराम बर्मन के अलावा शंकर चौधरी, आशा शर्मा, सभापति सिंह, पवन सिंह, भृगु ठाकुर, सुदीप चौधरी, उपासना उपाध्याय, सुदीप गुहराय, दिलीप दे, अरिजीत राय, बापी साहा, सुबीर भौमिक सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।