आसनसोल में मनायी गई सर सैयद अहमद खान की जयंती
आसनसोल । हमारे देश के इतिहास में ऐसे कई महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने कार्यो से समाज में बदलाव लाने का काम किया है। सर सैयद अहमद खान उन्हीं में से एक है।भारत के इसी महान विभूति सर सैयद अहमद खान के 204वीं जयंती पर आसनसोल के भगत सिंह मोड़ स्थित तृणमूल अल्पसंख्यक कार्यालय में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। विदित हो कि सर सैयद अहमद खान एक भारतीय शिक्षक और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रभावशाली नेतओं में से एक थे। उन्होंने ही अलीगढ़ क्रांति की शुरूआत की थी। अपने इस आंदोलन के जरिये उन्होंने भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया। इसी महान शिक्षाविद को आसनसोल के तृणमूल अल्पसंख्यक कार्यालय में पार्टी के अल्पसंख्यक तृणमूल सेल के जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज के नेतृत्व में सर सैयद अहमद खान के 204वें जयंती मनाई गई। इस मौके पर सर सैयद अहमद खान कि याद में नज़्म व कसीदे पढ़े गए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह पीडब्लूडी विभाग के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि थे मगर किसी कारण से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। इस वजह से मंत्री मलय घटक ने फोन कर सर सैयद अहमद खान कि जयंती पर लोगों को बधाई दी और कार्यक्रम में नहीं पहुचने पर दुख जताया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न इलाकों से आये अल्पसंख्यक सेल के लोगों ने सर सैयद अहमद खान के जयंती को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, मोहम्मद समीउल्लाह खान, शिक्षक सुजात हुसैन, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, शायर शाहिद बुरनपुरी, मोहम्मद सेराज राजधान एवं पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्यक सेल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।