संतोष मेहता ने जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि
शांतिनिकेतन । संतोष मेहता शांतिनिकेतन अपने आवासीय कार्यक्रम में सोमवार को विश्व विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब के निधन शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय कलाकारो ने हिस्सा लिया। मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। संतोष मेहता ने कहा कि तबला को उच्च स्तर तक ले जाने वाले और तबले को एक अलग पहचान दिलाने वाले उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इनके असमायिक निधन से तबले के एक युग का अंत हो गया। जाकिर हुसैन विश्व स्तर के तबला वादक थे। उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण से भी विभूषित किया गया था। उनकी कमी पूरे देशवासियों को हमेशा खलेगी। संतोष मेहता ने कहा कि मुंबई में 1951 में जन्मे जाकिर हुसैन 12 वर्ष की आयु से ही तबले पर स्टेज शो करने लगे थे। वह उस समय के प्रसिद्ध तबला वादक अल्ला रक्खा के सबसे बड़े बेटे थे। उन्हें पांच बार ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है।