दिवंगत श्रमिक नेता आरसी सिंह के दूसरे पुण्यतिथि पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । दिवंगत श्रमिक नेता आरसी सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को चेलीडांगा स्थित कोलियरी मजदूर सभा कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन आल इंडिया यूथ फेडरेशन और महिला समिति के संयुक्त प्रयास से किया गया। सर्वप्रथम मौके पर आरसी सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदाताओं को प्रमाण देकर किया गया। मौके पर 55 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। शिविर में टीएमसी विधायक हरेराम सिंह, जिला अस्पताल के सुपर डॉ निखिल चंद्र दास, एचएमएस नेता राकेश कुमार, इंटक के चंडी बनर्जी, एटक से संबद्ध सीएमएस महासचिव गुरूदास चक्रवर्ती, रमेश सिंह, अनिल सिंह, मुन्ना सिंह, तापस सिन्हा, मंजू बॉस, राजेंद्र राम, योगेंद्र प्रसाद, अमर सिंह, राजेश सिंह, शनिचर तुरी, प्रद्युत चक्रवर्ती, श्यामल चौधरी, सोमनाथ सिंह, अनिल पासवान, कविता राय, हेमंत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।