स्कूल ऑफ कंपटीशन का वार्षिक खेलकूद व कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांधा समां
बर्नपुर । स्कूल ऑफ कंपटीशन के वार्षिक खेलकूद व कार्यक्रम का आयोजन बर्नपुर स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, राजेश सिंह, कंचन मुखर्जी सहित स्कूल की प्रिंसिपल सरबजीत सूरी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की निदेशक निशा तिवारी, संजीव चौबे, राहुल तिवारी, सचिव अहमदुल्ला खान आदि उपस्थित थे। वहीं वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन अतिथियों के साथ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इसके पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल सरबजीत सूरी ने घोषणा कर वार्षिक खेलकूद को औपचारिक रूप से शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। वहीं मार्च पास्ट के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान छात्राओं के साथ छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में विद्यार्थियों के अभिवावकों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।