श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
आसनसोल । समस्त शिल्पांचल वासियों की ओर से एनएस रोड शिव मंदिर रोड आसनसोल गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 से 23 जनवरी तक किया गया है। भागवत कथा के उपलक्ष्य में गुरुवार सुबह राहा लेन श्री श्याम मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। भागवत कथा में प्रवचन देने आए श्री हरिहर आश्रम श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज आगे आगे चल रहे थे। उनके साथ यजमान शंकर शर्मा, सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद पारीक, सुष्मिता पारीक, आनंद अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, सिंपल गुप्ता, प्रभात गुप्ता, कमल शर्मा, अनिता शर्मा के साथ श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, भक्त सरोवर मंडल, जय मातदी जागरण समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा संघ, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति, आसनसोल गौशाला आदि के सभी सदस्य शोभायात्रा में शामिल थे। शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर राहा लेन मोड़ से जीटी रोड होते हुए नगर निगम मोड़ , महावीर स्थान मंदिर, हाटन रोड मोड़ होते हुए रामधनी मोड़ , एनएस रोड होकर गौशाला में आकर समाप्त हुई। एनएस रोड नई धर्मशाला मोड़ के पास पार्वती अपार्टमेंट के महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल भागवत लिए यजमान की आरती की। वहीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पार्वती अपार्टमेंट के लोगों ने फ्रूटी, चॉकलेट वितरण की गई। 108 कलश लिए महिलाएं व्यास पीठ के पास कलश स्थापित की। कलश स्थापित कर पूजा की गई।