एक गैर सरकारी संस्था पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर किया गया प्रदर्शन
आसनसोल । स्पोर्ट इंडिया डेवलपमेंट नामक एक गैर सरकारी संगठन का मुख्यालय आसनसोल में है। उनपर आरोप है कि यह संस्था बंगाल, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के मेहनतकश लोगों और किसानों को अधिक लाभ का लालच दिखाकर कृषि विकास के नाम पर विभिन्न योजनाओं में पैसा हड़प रहे हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के प्रभारी एक एजेंट ने बुधवार को संस्था के उपभोक्ताओं को साथ लेकर इन आरोपों के साथ संगठन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन वह संस्था के उपभोक्ताओं के साथ संस्था के मुख्यालय में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि निजी संस्था ने पहले उपभोक्ताओं से आईडी के लिए 875 रुपए देने और प्रति माह 350 रुपए जमा करने को कहा. जिसके बदले हर तीन महीने में तीन हजार रुपये लौटाए जाएंगे। लेकिन कंपनी ने रिफंड के नाम पर लगातार तीन बार उपभोक्ताओं को फर्जी चेक जारी कर दिए। इसके बाद उपभोक्ताओं ने अपने निवेश किये गये पैसे की वापसी की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया और अपना पैसा वापस मांगा।