बांग्लादेश की घटनाओं के खिलाफ इस्कॉन सहित अन्य हिंदु संगठनों के समर्थक सड़क पर उतरे
आसनसोल । भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं का पूरे भारत में पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवीन्द्र भवन के सामने से इस्कॉन सहित अन्य हिंदु संगठनों की तरफ से बांगलादेश की घटनाओं के विरोध में जुलुस निकला गया। आसनसोल अदालत के सामने घड़ी मोड़, आसनसोल अदालत कोर्ट मोड़, भगत सिंह मोड़ से होकर एचएलजी मोड़ तक एक जुलुस निकाला गया। यहां इस्कॉन के प्रधान पुरोहित आशिष कुमार सरकार ने बांग्लादेश की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया। इनका कहना है कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। वह निंदनीय है। उन्होंने बताया कि भारत के सभी हिंदुओं को इसका विरोध करना चाहिए । इनका कहना था कि बांग्लादेश में हिंदु परिवारों के घरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। इस्कॉन मंदिरों में तोड़ फोड़ एवं इस्कॉन के स्वामियों की हत्या की जा रही है। इसे कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि शनिवार का आंदोलन भारत सरकार या पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नहीं है। इनका विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश की सरकार समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो ऐसी स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती। इसके साथ ही एचएलजी मोड़ के पास भी पथसभा की गई। इस मौके पर आशीष कुमार सरकार के अलावा कृष्णेन्दू मुखर्जी, दयाचंद्र प्रभु, देवेंद्र प्रभु, तपन प्रभु, कानाई प्रभु, रवीन्द्र पसारी सहित ईस्कान के तमाम सदस्य उपस्थित थे।