एआईएमआईएम का प्रतिनिधि मंडल ने रहमतनगर इलाके का किया दौरा, सड़को की हालत पर जताया असंतोष
बर्नपुर । पश्चिम बर्दावान जिला एआईएमआईएम के जिला कन्वेनर दानिश अजीज के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल नगर निगम के 82 नंबर वार्ड अन्तर्गत रहमतनगर की सड़कों की स्थिति का सर्वेक्षण किया। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सड़क की स्थिति पर असंतोष जताया। इस मौके पर दानिश अजीज ने कहा कि कि
पूरे 82 नंबर वार्ड में ही सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने इस वार्ड के लोगों को अपने हक के लिए आवाज उठाने की अपील की। इनका सवाल था कि क्या इस वार्ड के लोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होते रहेंगे? एआईएमआईएम की तरफ से घोषणा की गई कि पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर एआईएमआईएम के सदस्य आसनसोल नगर निगम के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दस दिन का समय दिया अगर दस दिनों में समस्या के समाधान
की कोशिश की गई तो ठीक नहीं तो वह फिर से पूरे जिले में अपना विरोध शुरू कर देंगे। एआईएमआईएम की तरफ से डीएम, एडीएम एडीडीए सहित सभी सरकारी अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि हमारे समाज के लिए इस अस्वीकार्य वातावरण को बदलने के लिए तत्पर हो। इस मौके पर टीम के सदस्य तारिक अशरफ खान, मो. रिजवान, इशराक राजा, एजाज अहमद, शोरत आलम, नदीम अख्तर, सबाज अमीन सहित अन्य मौजूद थे।