आसनसोल के रवीन्द्र भवन में हुआ पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर बोर्ड कमिटि का पहला साधारण सभा
आसनसोल । पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर बोर्ड कमिटि के पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवीन्द्र भवन में पहली बार साधारण सभा का आयोजन किया गया। यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम, कुलदीप सिंह सोनावने, शांतनु सिन्हा, विश्वास बिजिता राउत, अंशुमान साहा सहित पुलिस के तमाम आला अफसर उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल के कई विशिष्ट हस्तियों को उनके कार्यो को देखते हुए सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. अमिताभ सेनगुप्ता, समाजसेवी रुमेली दास मुखर्जी, प्रवीर धर, नाट्यकार
सपन विश्वास, बासंती सिन्हा, कालाचांद घोष, सुब्रत बैनर्जी, मृत्युंजय मुखर्जी, पिंटू भटाचार्या प्रमुख थे। इस मौके पर पुलिस के आला अफसरों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संगठन के गठन के लिए धन्यवाद दिया। इनका कहना है कि इस संगठन के गठन से पुरे बंगाल के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को काफी फायदा मिला है। पहले जिन
छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भी पुलिस कर्मियों के तलवे घिस जाते थे आज उनके समस्याओं का जल्द निपटारा हो रहा है और यह सब संभव हुआ है 2020 में पुलिस दिवस के दिन ममता बैनर्जी द्वारा इस संगठन के गठन से। पुलिस अधिकारियों ने राज्य की मुख्यमंत्री और पुलिस मंत्री ममता बनर्जी को पुलिस कर्मियों की जरुरत को समझते हुए उनको एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि इस संगठन को बनने से पुलिस महकमें के नीचले स्तर से लेकर शीर्ष अधिकारियों तक का भविष्य सुरक्षित किया जा सकेगा। वहीं पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने कहा कि पुलिस के कार्य में तमाम तरह की परेशानियां आती हैं लेकिन एक पुलिस कर्मी को सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि समाज में कानुन की रखवाली करते हुए पुलिस कर्मियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनको बताने के लिए एक मंच का
होना जरुरी है । उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने के लिए जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक एक कमिटि का गठन किया गया है जहां वह अपनी बात रख सकतें है। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी, एसआई, कांस्टेबल, सीपीवीएफ के कर्मी मौजूद थे।