बांग्लादेश की घटनाओं के खिलाफ बर्नपुर में हिंदु संगठनों का विरोध
बर्नपुर । आसनसोल हिंदू नागरिक मंच और भाजपा आसनसोल दक्षिण मंडल 1 ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अकथ्य अत्याचार, मां दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ने, विभिन्न मठों पर हमले, अंधाधुंध हत्याओं और महिलाओं से दुष्कर्म के विरोध में रविवार को मौन मानव बंधन का आयोजन किया गया। बर्नपुर के छात्रावास के पास इसका आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल प्रशासन दूध देने वाली गायों को खुश करनें में इतनी मशगुल है कि उन्हें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, नरसंहार और हमारे छोटे छोटे बच्चों का रोना सुनाई नहीं देता। यह बेशर्म प्रशासन कट्टरपंथियों के सिर कलम करने की बयानबाजी
को नहीं रोक सकता। डरे हुए लोग कभी टेबल के नीचे नजर आते हैं, कभी फाइलों के पीछे मुंह छिपाकर रोते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मर्दानगी उतनी ही शांति के प्रतीक सनातनियों पर बरसती है। इनका कहना था कि इतनी असहिष्णुता क्यों है और गणतंत्र कहां है। उन्होंने कहा कि वह भी इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि पश्चिम बंगाल को दूसरा
बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन, विरोध और प्रतिरोध जारी रहेगा चाहे इसके लिए कितनी भी बाधाओं का सामना करें। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव बाप्पा चटर्जी, भाजपा मंडल 1 के अध्यक्ष गणेश मोदी, सुमन चक्रवर्ती, सोमनाथ मंडल, विद्युत कर्मकार, साधन चक्रवर्ती, अखिल मंडल सहित अन्य मौजूद थे।