श्री श्री दक्षिणा काली मंदिर समिति की ओर से डोल के अवसर पर निकाली गई भव्य प्रभात फेरी
आसनसोल । डोल के शुभ अवसर पर आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत डिपो पाड़ा के श्री श्री दक्षिणा काली मंदिर समिति की तरफ से सुबह एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें 300 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने 30 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इसके बाद मंदिर परिसर में आए।भगवान की पूजा अर्चना करने के उपरांत यहां पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस बारे में मंदिर कमेटी के मिली मजूमदार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री दक्षिणा काली मंदिर कमेटी की तरफ से वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। सबसे पहले एक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए 30 नंबर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा करने की उपरांत यह प्रभात फेरी मंदिर में आकर समाप्त हुई।
इसके उपरांत यहां पर सभी ने होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। उन्होंने कहा कि केया गुप्ता के नृत्य छंद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 30 नंबर वार्ड के विभिन्न लोग शामिल हुए। सभी ने वसंत उत्सव का खूब आनंद उठाया इस मौके पर यहां मंदिर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मलय मजूमदार, सपन दास, लाल्टु बनर्जी, सुधीर राउत, श्याम सुंदर राउत आदि उपस्थित थे।