आसनसोल । शुक्रवार आसनसोल में हर्षोल्लास के साथ डोल उत्सव मनाया गया। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में डोल उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार डोल उत्सव मनाया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। लेकिन बंगाल की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके मन में वास्तविक खुशी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्हें टीएमसी पार्टी कार्यालय में बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। आज बंगाल का युवा पढ़ लिख कर भी उसे नौकरी नहीं मिल रही है। जिस वजह से उसे बाहर जाना पड़ रहा है। यहां के शिक्षक उनकी नियुक्ति होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। उन्हें सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसे माहौल में दिल में सही मायने में खुशी नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में सही मायने में लोगों के दिल में उसे दिन खुशी आएगी। जब बंगाल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि 2026 में जब बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होगा तो इस राज्य के लोगों की सारी समस्याएं दूर होगी और तब असली खुशी के साथ डोल और अन्य त्योहारों का मजा लोग उठा पाएंगे।